प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 48 साल तक कांग्रेस के ‘एक परिवार’ के वंशवादी शासन पर रविवार को हमला बोला और कहा कि इसकी तुलना चार वर्षों में ‘‘विकास की ओर अग्रसर’’ एनडीए सरकार की उपलब्धियों से की जानी चाहिए

उन्होंने एक जनसभा में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारों का परोक्ष तौर पर उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘एक परिवार ने 48 साल तक देश पर शासन किया. करीब 17 वर्षों तक हमारे प्रथम प्रधानमंत्री ने शासन किया और उसके बाद उनकी बेटी ने 14 वर्षों तक शासन की बागडोर संभाली और उसके बाद पांच वर्षों तक उनके बेटे सत्ता में रहे.’

दरअसल, मोदी का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उन्हें कांग्रेस की आलोचना करने की जगह एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताने की चुनौती देने के कुछ सप्ताह बाद आया है.

मोदी ने पुडुचेरी में अपने भाषण में कहा, ‘‘2004 से 2014 के बीच इसी परिवार ने रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई.’’ उन्होंने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के संदर्भ में यह बात कही.


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours