मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर दो सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकल पड़े हैं.

इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपनी साइकिल यात्रा को किसान अधिकार यात्रा का नाम दिया है और वे सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में सीधे साइकिल से ही पहुंचेंगे.

पटवारी की ये यात्रा रविवार सुबह इंदौर से शुरू हुई देवास, सोनकच्छ, आष्टा होते हुए सीहोर पहुंचेगी. सीहोर मे रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह उनकी यात्रा भोपाल के लिए रवाना होगी. यात्रा का समापन विधानसभा में होगा. यह यात्रा करीब 200 किलोमीटर की होगी.

जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा वे विधानसभा में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि 90 लाख किसानों पर करीब 60 हज़ार करोड़ का कर्ज़ है. अगर यूपी और महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार कर्ज़ माफ कर सकती हैं तो एमपी को कर्ज़माफी करने में हर्ज क्या है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours