मनीष शर्मा की खबर

(औरैया): अछल्दा विकास खंड के गांव रामपुर बोडेपुर देहात के दर्जनों ग्रामीडो  ने
जिला धिकारी कार्यालय , ककोर  (औरैया): अछल्दा विकास खंड के गांव रामपुर बोडेपुर देहात के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी से शिकायत की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सचिव व प्रधान  ने मिल कर उनकी पासबुक जमा करा ली। इसके बाद कुछ लोगों ने षड्यंत्र कर बैंक के निकासी फार्म पर उनके अंगूठे लगवा लिए गए और उनके खातों से प्रधानमंत्री आवास एवम शौचालय .नरेगा  के लिए आई धनराशि निकाल ली गई।
गांव रामपुर बोडेपुर निवासी ओम प्रकाश पुत्र हीरा लाल, लालाराम पुत्र राम सहाय, बाबूराम पुत्र रामजीत, रामबेटी पत्नी लज्जाराम, साहेब सरन पुत्र राम भरोसे, दयाराम पुत्र रामजीत, उदय नारायण पुत्र रमेश चन्द्र, कृष्ण मुरारी पुत्री छेदा लाल, कुसमा देवी पत्नी रूप लाल सहित दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को ककोर स्थित जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित हुआ था। लेकिन प्रधान व सचिव ने उन्हें आवास बनवाने का झांसा देकर उनकी बैंक की पासबुकें जमा कर लीं। इसके बाद कुछ लोगों ने झांसा देकर बैंक के निकासी फार्म पर अंगूठे लगवा लिए। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक न उन्हें आवास मिले न ही निकाली गई धनराशि मिल सकी। अभी तक बैंक की पासबुकें भी वापस नहीं मिली हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन उन्हें जाति सूचक गलियाँ .एवम  जान से मारने धमकी दी जा रही है कि शिकायत करने  पर मारपीट.जान से मारने की और  उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और अन्य आला अधिकारियो से भी  न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी और ग्रामीणो का कहना है की हम सभी लोग मुख्यमंत्री महोदय के कार्यालय पँहुच कर न्याय की गुहार लगायेंगे यदि तब भी कारवाही नही हुयी तो मुख्यमंत्री महोदय कार्यालय के बाहर धरना प्रदशन करेगे जब तक हम ग्रमीणो को न्याय नही मिलेगा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours