राणापुर( मुकेश वसुनिया )आज से  माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी) की परीक्षा का आगाज हाे गया, पेपर के प्रथम दिवस कक्षा 12वीं का हिंदी विषय का पेपर था जिसके लिये नगर में दाे परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कुल 263 छात्र-छात्राएं दर्ज थे, जिनमें से 246 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, तथा 17 अनुपस्थित रहे इस केंद्र पर केंद्र अध्यक्ष के रूप में रविन्द्र सिसोदिया एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष के रुप में बाबुसिंग साेलंकी को परीक्षा संचालित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरा परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या शाला बनाया गया है। परीक्षा  सुबह 9:00 से दाेपहर 12:00 बजे की पारी में हुई। पहला पेपर विशिष्ट हिंदी का हाेने से सभी परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। छात्र-छात्राएं निर्धारित समय से करीब आधे घंटे पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा  केंद्र पर पहुंच गये थे। केंद्रों के बाहर लगे सूचना पटल पर अपने-अपने राेल नंबर एवं कक्षाें की जानकारी देखी,  प्रवेश करने से पहले ड्यूटी पर माैजुद शिक्षकों ने छात्र छात्राओं का राेल नम्बर चैक किया आैर उन्हें चिन्हित शीट पर बिठाया, पहले दिन हाेने से कई परीक्षार्थियों को अपना राेल नम्बर खोजने में परेशानी हुई। परीक्षार्थियों के जूते चप्पल कक्ष के बाहर उतराकर शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यार्थी की सघन तलाशी लेने के बाद ही कक्षाें में प्रवेश दिया गया था। परीक्षार्थियों निर्धारित समय पर जहां पहले उत्तर पुस्तिका आैर फिर प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया। इसी के साथ सभी परीक्षार्थियों ने उत्तर कापियाें पर लिखना शुरू किए। परीक्षा के दौरान पहले दिन कोई भी प्रकरण नहीं बना। केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। प्रथम पेपर देने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खिले-खिले नजर आए। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र-छात्राएं एक दूसरे का पर्चा देखकर सवाल के जवाब पूछे प्रश्नों के अंकाें को जोड़ते हुए उन्हें इस पेपर में कितने अंक प्राप्त होगें इसका गुणा भाग भी करती नजर आई। परीक्षार्थियो ने बताया कि हिंदी का पेपर बहुत सरल था। राणापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक स्तर पर प्रबंध किये गये थे। साथ ही साथ इन केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात था।


हाईस्कूल की परीक्षा 5 मार्च से 

माशिंम द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हाेगी। यह परीक्षा निर्धारित किए गए समयानुसार सुबह 9:00 से दाेपहर 12:00 बजे तक संपन्न होगी। हाईस्कूल के विद्यार्थियों का प्रथम प्रश्न पत्र संस्कृत विषय का रहेगा। बोर्ड की परीक्षाएं होने से इन दिनों विद्यार्थी पूरी मेहनत एवं लगन के साथ अध्ययन कार्य में लगे हुए हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours