IPL 2018 में टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले हैं. युवराज सिंह की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में वापसी हुई है और ऐसा लग रहा है कि वो इस बार अपने बल्ले की खूब धमक दिखाएंगे. जिसका सुबूत युवराज सिंह ने प्रैक्टिस मैच के दौरान दिया. युवराज सिंह ने प्रैक्टिस मैच में 12 छक्के जमाते हुए 120 रन बना डाले.

युवराज सिंह ने प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजों की खूब धुनाई की और इसका आगाज हुआ उनकी पत्नी हेजल कीच के स्टेडियम में घुसने के बाद. दरअसल जैसे ही युवराज की पत्नी हेजल उनका प्रैक्टिस मैच देखने मैदान में घुसी युवराज सिंह ने छक्का लगा दिया. युवराज के फैन ने ये वीडियो बनाया, जिस पर हेजल कीच ने भी कमेंट किया. हेजल ने लिखा, 'मेरी एंट्री करते ही युवी ने छक्का लगा दिया. ये वीडियो अपलोड करने के लिए शुक्रिया.'


युवराज सिंह के लिए ये आईपीएल सीजन बेहद ही अहम है. युवराज सिंह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अगर वो इस सीजन में रनों की बारिश करते हैं तो 2019 वर्ल्ड कप से पहले उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. युवराज सिंह ने कई बार 2019 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई है. युवराज ने कहा भी है कि वो 2019 वर्ल्ड कप तक क्रिकेट नहीं छोड़ेंगे और वापसी की कोशिश करते रहेंगे.




बता दें आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलेगी. इन दोनों टीमों का मुकाबला 8 अप्रैल को होगा. किंग्स इलेवन पंजाब के स्क्वॉड में युवराज के अलावा, फिंच, गेल, के एल राहुल, डेविड मिलर, स्टोयनिस, मयंक अग्रवाल जैसे धमाकेदार बल्लेबाज हैं. साथ ही ये टीम कप्तान आर अश्विन, मुजीब जादरान, अक्षर पटेल, बेन ड्वौर्शुइस जैसे गेंदबाजों से भी लैस है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours