रणबीर कपूर की 'संजू' पर्दे पर आ गई है. फिल्म में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. वैसे इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि ये फिल्म रणबीर के करियर की खास फिल्म होने वाली है.
फिल्म रिलीज होने के बाद रणबीर की एक्टिंग का हर कोई कायल होता नज़र आ रहा है. बॉलीवुड में भी उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है तो वहीं रणबीर को दर्शकों से फुल नंबर मिल रहे हैं.
ऐसे में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 'संजू' देखन के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'संजू बहुत पसंद आई. एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी. रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया एक शानदार फिल्म के लिए शुक्रिया राजू.'
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने ट्विटर पर लिखा, मैं इस लड़के को पसंद करती हूं. ये दुनिया के कुछ दयालु लोगों में से एक है.संजू की किसी से तुलना नहीं की जा सकती.''
दिव्या खोसला कुमार ने फिल्म 'संजू' के लिए अपने ट्विटर पर लिखा, ''बहुत रेयर फिल्में ही आपको टच करती हैं. ये फिल्म निशब्द कर देती है. संजू की पूरी टीम को बधाई''
Post A Comment:
0 comments so far,add yours