रिपोर्टर... परदेशी
जाहिर निषेध

जलगांव. जिला जलगांव ( महाराष्ट्र ) मे मेहतर वाल्मीकि समाज कि बेटी ( ८ वर्षीय बालिका पर) अत्याचार करकर उसकी निर्मम हत्या कि गयी ।
जलगांव शहर मे कल तारिख १२ जुन २०१८ को मेहतर वाल्मीकि समाज कि आठ वर्षीय बालिका का अपहरण करके अत्याचार किया गया। उसके बादमे इस बालिका कि निर्मम हत्या कि गयी।
चोविस (२४) घंटे से भी जादा समय हो चुका है।
फिर भी मुख्य अभियुक्त और उसके साथीदारोंको पुलिस हिरासत मे नही ले सकी।
जबतक मुख्य अभियुक्त और उसके साथीदारोंको पुलिस हिरासत मे नही लिया जाता तबतक बालिका का शव परिवार ने लेनेसे मना करदिया हे।
सभी दलित एवम मेहतर वाल्मीकि कि समाज के कार्यकर्ता एवम समाज के पंचायत के पदाअधिकारी तारिख १४ जुन गुरुवार को  घटना का निषेध करकर जिला अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक इनको समाज के एवम संगठन कि और से निवेदन देना है।
कृपया जादा से जादा संख्या मे उपस्थित रहकर निषेध व्यक्त करें।
   भवदिय,
महेश पांडे शहर अध्यक्ष - अखिल भारतीय सफाई मजदूर काँग्रेस.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours