प्रियंका चोपड़ा भारत आकर अपने दोस्तों और करीबियों की खुशियों में शामिल होना नहीं भूलतीं. अपनी फैमिली के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने के बाद बुधवार को प्रियंका आकाश अंबानी की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में पहुंचीं. पार्टी में वह इंडियन लुक में नजर आईं. इस दौरान प्रियंका ने साड़ी पहनी थी. उन्होंने आकाश और श्लोका को बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में प्रियंका दोनों के साथ नजर आ रही हैं.

खबर है कि प्रियंका भी इस मॉनसून सीजन अगस्त की शुरुआत में अपने खास दोस्त निक जोनस से शादी कर सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह निक को खासतौर पर मां से मिलवाने भारत लाई थीं. इसके बाद चोपड़ा फैमिली निक के साथ गोवा गई थी.




गोवा से प्रिंयका ने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को प्रियंका के रिश्ते का सर्टिफिकेट माना जा रहा है. तस्वीर में प्रियंका का भाई और निक नजर आ रहे हैं. इसका कैप्शन बहुत कुछ कह रहा है. तस्वीर पर प्रियंका ने 'माय फेवरेट मेन' लिखा है. इसी कमेंट की वजह से प्रियंका की सगाई की अफवाह की पुष्टि के कयास लगाए जा रहे हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours