दबंग खान की फिल्म रेस-3 फाइनली 15 जून यानी आज पर्दे पर आ रही है. लंबे समय से सोशल मीडिया पर छाई इस फिल्म का भाई के फैन्स को काफी इंतजार था. अब रिलीज के साथ ही फिल्म की धमाकेदार कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा है. 43,00 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हो रही ये फिल्म बड़ी कमाई कर सकती है. इसकी एक वजह सलमान भाई के लिए उनके फैन्स की दीवानगी है.
हर साल ईद के मौके पर फिल्म लेकर आने वाले सलमान इस बार एक्शन का फुल डोज लेकर आने वाले हैं. ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि फिल्म पहले दिन 30 से 35 करोड़ रुपए के बीच की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म साल 2018 की सबसे शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह अहम रोल में हैं.
ईद पर एक्शन में लौटे सलमान इससे पहले 'टाइगर जिंदा है' से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. अब भाई के फैन्स को रेस-3 से काफी उम्मीदें हैं. रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रेस सीरीज की तीसरी फिल्म है. कहा जा रहा है कि सलमान की वजह से ये फिल्म रेस सीरीज की पिछली फिल्मों से अलग होने वाली है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours