विराट कोहली को लगता है कि ‘ जब तब भारत जीत रहा है तब तक अगर वो रन नहीं बनाते तो ये मायने नहीं रखता ’ लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि अगर भारतीय कप्तान ये कहते हैं कि एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज में व्यक्तिगत फॉर्म मायने नहीं रखेगी तो वह झूठ बोल रहा है. पीटीआई के साथ विशेष बैठक के दौरान जब एंडरसन से कोहली के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , ‘‘ वो रन बनाएं या नहीं ये मायने नहीं रखता ? मुझे लगता है कि वो झूठ बोल रहे हैं. ’’

कोहली को 2014 में इंग्लैंड दौरे पर रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था और वो पांच टेस्ट में 134 रन ही बना पाए थे जो टेस्ट क्रिकेट में उनके सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है. कोहली हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ 2016-17 की घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4-0 की जीत के दौरान पांच टेस्ट में 655 रन बनाने में सफल रहे थे. मौजूदा दौरे की शुरुआत में कोहली ने अपनी फार्म को लेकर किए सवाल को हंसी में टालते हुए कहा था कि वो यहां खेलने का लुत्फ उठाना चाहते हैं और जब तक टीम अच्छा कर रही है तब तक वो अपनी व्यक्तिगत फॉर्म को लेकर परेशान नहीं हैं.

एंडरसन ने कहा , ‘‘ विराट अपनी टीम के लिए रन बनाने के लिए बेताब होंगे , जैसा कि आप कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से एक से उम्मीद करते हो. ’’


एंडरसन का विराट कोहली के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 2014 के दौरे में 6 पारियों में चार बार कोहली को आउट किया था. कुल मिलाकर टेस्ट मैचों में एंडरसन कोहली को पांच बार आउट कर चुके हैं.
एंडरसन को हालांकि 2016 के भारत दौरे के दौरान जूझना पड़ा था और वो तीन टेस्ट में चार विकेट ही हासिल कर पाए थे. एंडरसन ने कहा , ‘‘ आज क्रिकेटर मैच फुटेज देखकर ही नहीं बल्कि अनुभव से भी सीखते हैं. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि कोहली के स्तर के बल्लेबाज ने यहां पिछली सीरीज (2014 में) से सीखा होगा. ’’


फॉर्म में हैं विराट: कोहली ने मौजूदा दौरे पर टी20 और वनडे की 6 पारियों में 60 .2 की औसत से 301 रन बनाए हैं. भारत ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 2-1 से जीती जबकि इंग्लैंड ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. कोहली ने वनडे सीरीज के दौरान दो अर्धशतक जड़े (नॉटिंघम में 75 और लीड्स में 71) जो दर्शाता है कि वो अच्छी फॉर्म में हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours