नई दिल्लीः साल 2019 की पहली तिमाही में सरकार की ओर से जारी जीडीपी के आंकड़ों को लेकर रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि यह आंकड़ा हैरत में डालने वाला है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा, ‘‘हर किसी ने आर्थिक वृद्धि का जो अनुमान जताया था, वह 5.5 प्रतिशत से कम नहीं था. इसीलिए 5 प्रतिशत वृद्धि दर अचंभित करने वाली है.’’


हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार की ओर से उठाये गए कदमों से अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने से अर्थव्यवस्था में सुस्ती दिखाई दे रही है, उसमें तेजी लाने के लिये केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में कटौती कर रहा है.




बता दें कि आरबीआई जनवरी 2019 से अब तक नीतिगत दर में चार बार कटौती कर चुका है. केंद्रीय बैंक इस साल अब तक रेपो दर में कुल मिलाकर 1.10 प्रतिशत की कटौती कर चुका है. रेपो दर वह है जिस पर वाणिज्यिक बैंक आरबीआई से अल्पकालीन कर्ज लेते हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours