फिल्म 'धड़क' की रिलीज में अभी वक्त है पर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने स्टारडम पा लिया है. उनकी तस्वीरें उनके सधे फैशन और स्टाइल को लेकर इंटरनेट का चक्कर काट रही हैं. 21 साल की एक्ट्रेस के नाम से कई फैन पेज बन चुके हैं. और उनके कई फोटो और वीडियो भी उन पेज पर अपलोड हो चुके हैं. हालांकि उनकी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल ही कुछ महीनों पहले पब्लिक नहीं थी.

जाह्नवी और धड़क फिल्म में उनके को-स्टार ईशान खट्टर इस महीने की हार्पर्स बाजार मैग्जीन के कवर पर नज़र आ रहे हैं. और इससे उनके फैंस खुश बहुत खुश हैं. इसी मैग्जीन के साथ इंटरव्यू में जाह्नवी ने खुलासा किया कि क्यों उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक करने से पहले उससे तस्वीरें डिलीट करनी पड़ी थीं.

उन्होंने कहा, मैं अपने इंस्टाग्राम को एक प्राइवेट प्रोफाइल के तौर पर यूज किया करती थी. जब तक मुझे बताया नहीं गया कि मुझे इसे सभी के लिये खोलना है. इसलिये मैंने नई शुरुआत करने का फैसला किया. फिलहाल जाह्नवी के वैरीफाइड ट्विटर अकाउंट पर 19 लाख फॉलोअर्स हैं.

जाह्नवी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं. दूसरी ओर ईशान खट्टर शाहिद कपूर के भाई और गुजरे ज़माने की अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं.


दोनों ही एक्टर्स पूरी शिद्दत से अपनी डेब्यू फिल्म धड़क को प्रमोट करने में लगे हुये हैं. इसके लिये वे एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कर रहे हैं.

'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. सैराट नागराज मंजुले ने बनाई थी. बद्रीनाथ की दुल्हनिया फेम डायरेक्टर शशांक खेतान इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours