नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक जारी है। बैठक के अंतिम दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समापन भाषण होगा। माना जा रहा है कि मोदी के भाषण में विपक्षी दल उनके निशाने पर होंगे। बताते हैं कि शनिवार की बैठक के दौरान भी प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष के जाल में मत फंसिए। अपने मुद्दों पर डटे रहिए। जीत हमारी ही होगी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्घाटन भाषण में ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने 2014 से भी बड़ी जीत का भरोसा देते हुए कहा कि विपक्ष केवल भ्रम और झूठ फैलाकर अपना अस्तित्व बचाना चाहता है। लेकिन मोदी सरकार ने जिस तरह हर वर्ग के लिए काम किया है और हर क्षेत्र में देश का सिर उंचा किया है उसके बाद जनता भाजपा के साथ है।
शाह के नेतृत्व में ही अगला चुनाव
पिछले वर्षो में एक के बाद एक जीत दिला रहे अमित शाह के ही नेतृत्व में भी अगला चुनाव होगा। इस औपचारिकता को पूरी करने के लिए कार्यकारिणी में जनवरी 2019 में तय संगठन चुनाव टालने का निर्णय लिया गया। वैसे भी पहले चार राज्यों के चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह संभव नहीं है। जनवरी में शाह का तीन साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पार्टी संविधान के अनुसार कोई भी तीन तीन साल के दो कार्यकाल तक अध्यक्ष रह सकता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours