(भाग-१)
(क्षेत्र के जनप्रतिनीधी ले दखलं:डॉ.अजय तुमसरे ने की मांग)
जिल्हा संपादक शमीम आकबानी, क्राईम रिपाेर्टर संदीप क्षिरसागर
लाखनी: मुंबई से काेलकाता काे जाेडने वाला राष्ट्रिय महामार्ग क्र.6 जिला भंडारा सहित 3 तहसीलाे
से हाेकर गुजरता है।जिले से हाेकर गुजरने वाले महामार्ग के विस्तारीकरण का कार्य करिब २००७ मे शुरु हुआ था।जाे भंडारा जिले के शिंगाेरी गाव से शुरु हाेकर छत्तीसगढ के दुर्ग शहर तक करिब ९० कि.मी. का विस्तारीकरण कर चाैपदरीकरण (फाेरलेन ) मार्ग तयार करने का जिम्मा अशाेका बिल्डकॉम काे दिया गया था।इस कार्य मे हजाराे लाेगाे की जमीने अधिग्रहीत की गई थी,तेजगती से विकास कार्य करने के लिए निजीकरण काे प्राथमिकता दी जाती है ताकि सिमीत समय मे निर्धारित कार्य पुरा किया जा सके
लेकिन कम लागत मे कार्य काे पुरा कर अधिकतम लाभ उठाने के उद्देश से न सिर्फ घटिया स्तर के कार्य किये जाते है बल्कि कार्याे कि ठिक स्तर से मरम्मत भी नही कि जाती।लाखनी ,साकाेली मे बने हुए सर्विस राेड अाैर वहा बनी हुई नालीयाे काे ढकने के सिमेंट प्लेट अपनी हालत बयान कर रहै है।इस हल्के दर्ज के वाहनाे के यातायत काे सुगम बनाने के लिए बनाए गए सर्विस राेड की नाली काे ढकने के पर्याप्त इंतजाम भी अब तक अशाेका बिल्डकॉम कंपनी के द्वारा नही किये है।कुछ नालियाे काे ढकने के लिए माेटे दर्जे की सिमेंट प्लेट का इस्तेमाल किया गया है जाे सभी जगहाे से क्षतिग्रस्त हाे चुकी है।जिसकी मरम्मत का जिम्मा कंपनी काे उसके आखरी समय तक करना हाेता है।रात के समय इस मार्ग पर सडक हादसाे की संभावनाआे से इंकार नही किया जा सकता।लाखनी शहर मे सिंधी लाईन सर्विस राेड से लेकर आऩंद मेडिकल के सर्विस राेड तक बारिश के दाैरान हमेशा घुटने भर तक पानी जमा हाे जाता है जिसकी वजह से आम जनता काे काफी परेशानी से गुजरना पडता है।बडे-बडे मरम्मत के कार्याे काे छाेडकर छुट-पुट कार्य करकर कंपनी अपने ऐबाे काे छुपा रही है।इस सारे घटिया कार्याे के संदर्भ मे जब लाखनी स्थित अशाेका बिल्डकॉम के अधिकारीयाे से TV9PLUS की टिम ने सभी सर्विस राेड आैर सभी नालीयाे की सफाई के बारे मे पुछा गया (जिन नालीयाे की पिछले ५ वर्षाे से सफाई भी नही की गई)ताे उन्हाेने JMC प्राेजेक्ट लिमी. काे सर्विस राेड की बाद की जगह हँन्ड आेवर कर देने की बात, आगे का कार्य वही करेंगे कहकर अपना पल्ला झाडं दिया।यहा हम दर्शकाे काे बतादें कि,लाखनी आैर साकाेली मे आेवर ब्रिज बनाने का कार्य JMC प्राेजेक्ट काे दिया गया जाे शिघ्र ही काम शुरु करनेवाली है।मगर घटियास्तर के कार्य से अशाेका बिल्डकॉम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह जरुर लगा दिया है।लाखनी आैर साकाेली मे अशाेका बिल्डकॉम की आेर से किए गए सभी कार्याे कि कंपनी के आेर से लिखापाेती कि जा रही है इस आेर क्षेत्र के जनप्रतिनीधी ने मामले काे गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की मांग साकाेली के डॉ.अजय तुमसरे ने की है।
लेकिन कम लागत मे कार्य काे पुरा कर अधिकतम लाभ उठाने के उद्देश से न सिर्फ घटिया स्तर के कार्य किये जाते है बल्कि कार्याे कि ठिक स्तर से मरम्मत भी नही कि जाती।लाखनी ,साकाेली मे बने हुए सर्विस राेड अाैर वहा बनी हुई नालीयाे काे ढकने के सिमेंट प्लेट अपनी हालत बयान कर रहै है।इस हल्के दर्ज के वाहनाे के यातायत काे सुगम बनाने के लिए बनाए गए सर्विस राेड की नाली काे ढकने के पर्याप्त इंतजाम भी अब तक अशाेका बिल्डकॉम कंपनी के द्वारा नही किये है।कुछ नालियाे काे ढकने के लिए माेटे दर्जे की सिमेंट प्लेट का इस्तेमाल किया गया है जाे सभी जगहाे से क्षतिग्रस्त हाे चुकी है।जिसकी मरम्मत का जिम्मा कंपनी काे उसके आखरी समय तक करना हाेता है।रात के समय इस मार्ग पर सडक हादसाे की संभावनाआे से इंकार नही किया जा सकता।लाखनी शहर मे सिंधी लाईन सर्विस राेड से लेकर आऩंद मेडिकल के सर्विस राेड तक बारिश के दाैरान हमेशा घुटने भर तक पानी जमा हाे जाता है जिसकी वजह से आम जनता काे काफी परेशानी से गुजरना पडता है।बडे-बडे मरम्मत के कार्याे काे छाेडकर छुट-पुट कार्य करकर कंपनी अपने ऐबाे काे छुपा रही है।इस सारे घटिया कार्याे के संदर्भ मे जब लाखनी स्थित अशाेका बिल्डकॉम के अधिकारीयाे से TV9PLUS की टिम ने सभी सर्विस राेड आैर सभी नालीयाे की सफाई के बारे मे पुछा गया (जिन नालीयाे की पिछले ५ वर्षाे से सफाई भी नही की गई)ताे उन्हाेने JMC प्राेजेक्ट लिमी. काे सर्विस राेड की बाद की जगह हँन्ड आेवर कर देने की बात, आगे का कार्य वही करेंगे कहकर अपना पल्ला झाडं दिया।यहा हम दर्शकाे काे बतादें कि,लाखनी आैर साकाेली मे आेवर ब्रिज बनाने का कार्य JMC प्राेजेक्ट काे दिया गया जाे शिघ्र ही काम शुरु करनेवाली है।मगर घटियास्तर के कार्य से अशाेका बिल्डकॉम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह जरुर लगा दिया है।लाखनी आैर साकाेली मे अशाेका बिल्डकॉम की आेर से किए गए सभी कार्याे कि कंपनी के आेर से लिखापाेती कि जा रही है इस आेर क्षेत्र के जनप्रतिनीधी ने मामले काे गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की मांग साकाेली के डॉ.अजय तुमसरे ने की है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours