जयपुर I राजस्थान में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्ण बहुमत की सरकार पर जोर देते हुए कहा है कि गठबंधन की सरकारें देश का भला नहीं कर सकती, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की गठबंधन सरकार भी गिरा दी गई थी.

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर बुद्धिजीवियों को संबोधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे ले जाने का काम किया. शाह ने जोर देते हुए दो बार दोहराते हुए कहा, '....गठबंधन की सरकार ने देश का भला किया हैं क्या? 77 (जनता सरकार) में बनी गिर गई, वीपी सिंह की सरकार गिर गई, देवेगौड़ा की सरकार गिर गई, इंद्र कुमार गुजराल की सरकार गिर गई, अटल जी की एक साल की सरकार भी गिरा दी गई थी. गठबंधन से देश आगे नहीं बढ़ सकता.'

हालांकि शाह ने आगे कहा कि हमारी सरकार भी गठबंधन की सरकार है, लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि भाजपा के पास अकेले बहुमत है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी 22 दलों के साथ गठबंधन की सरकार चलाई थी.

नेशनल हेराल्ड के मामले में कांग्रेस को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि, मामले पर कोर्ट का निर्णय सबने देखा. कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को कहा, इनकम टैक्स नहीं भरना है तो तर्क क्या है वो वहां बताइए, बचने के लिए यहां आने की जरूरत नहीं. 249 करोड़ टैक्स छिपाया गया, 90 लाख रुपये के लोन का कोई जवाब नहीं है
वहीं पार्टी में लोकतंत्र के नाम पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए अमित शाह ने कहा, जिस पार्टी के अंदर लोकतंत्र नहीं है, वह पार्टी लोकतंत्र लोकतंत्र की सेवा नहीं कर सकती. भाजपा में छोटे से छोटा कार्यकर्ता अपने पराक्रम के आधार पर पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है. लिहाजा कांग्रेस को लोकतंत्र पर सवाल उठाने का हक नहीं है, पहले अपनी पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करें.

सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'राहुल जी प्रधानमंत्री मोदी जी से सवाल करते हैं, आप सेना के खून की दलाली करते हो. जो वीर जवान अपने साथी का बदला लेने के लिए दुश्मन के देश में जाता है इसकी हौसला अफजाई के लिए राहुल जी आपके पास शब्द नहीं है?'

इससे पहले अमित शाह तकरीबन 35 विधानसभा के 168 मंडल और 1314 शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों से मिलें और उनको संबोधित किया. जिसमें बीजेपी के सभी स्तर के पदाधिकारी शामिल रहे. 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours