6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाला युवराज, बल्ले और गेंद से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाला युवराज... तैयार है वापसी के लिए. क्रिकेट नेक्स्ट को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस सिक्सर किंग ने वापसी के लिए जान लड़ाने की बात कही है. युवराज सिंह ने कहा कि वो 2019 वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

युवराज ने क्रिकेट नेक्स्ट से कहा, 'मैं 2019 तक क्रिकेट खेलूंगा, चाहे वो किसी भी स्तर का हो. सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. मेरे हाथ में सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करना है. चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग और फिटनेस. मैं जब टीम से बाहर हुआ तो मैंने खुद पर और अपने खेल पर ध्यान लगाया.'

युवराज सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने सचिन से भी बात की, जिन्होंने उनको बेहद अहम टिप्स कही. युवराज ने बताया, 'मैंने अपने मेंटॉर सचिन से बात की तो उन्होंने मुझसे पूछा, हम खेल क्यों खेलते हैं क्योंकि हम इससे प्यार करते हैं. हां हम टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं, लेकिन इस खेल ने हमें सबकुछ दिया. मैं बस इस खेल का पूरा मजा उठाना चाहता हूं. मैं खेल की इज्जत करता हूं. मैंने यो-यो टेस्ट पास किया है. मैंने गेंदबाजी की और रन भी बनाए. मैंने हर वो चीज की है जो मेरे कंट्रोल में है. सेलेक्शन मेरे कंट्रोल में नहीं है.'

सिंह ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि खराब आईपीएल सीजन के बाद उन्होंने कैसे मेहनत की. युवी ने बयान दिया, 'मैं ट्रेनिंग कैंप के लिए इंग्लैंड गया, जहां मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया. वहां के ट्रेनर जेम्स जो कि एक मरीन थे उन्होंने मुझे 5 हफ्तों तक ट्रेनिंग दी. भारत लौटने के बाद मैंने अगले 3 हफ्तों तक खुद पर मेहनत की और उसके बाद मैंने मध्य प्रदेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला. मुझे मानसिक तौर पर बेहद अच्छा महसूस हुआ.'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours