नई दिल्ली: संयु्क्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है। भारत को रेस में शामिल सभी देशों से ज्यादा वोट मिले। संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा में नए सदस्यों के लिए शुक्रवार को गुप्त मतदान के जरिए वोटिंग हुई। इस वोटिंग में भारत को सभी देशों से ज्यादा वोट मिले। परिषद में चुने जाने के लिए किसी भी देश को कम से कम 97 मतों की आवश्यकता होती है।

भारत की इस जीत पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर कहा, 'वोटिंग का परिणाम सुखद रहा। समर्थन देने के लिए यूएन के हमारे सभी मित्रों का शुक्रिया, भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सर्वाधिक वोट पाकर विजय हासिल की है।' 

अकबरूद्दीन ने कहा, 'यह इस बात का प्रमाण है कि दुनिया में भारत का कितना बड़ा सम्मान है। यहां 18 उम्मीदवार थे और हमें सबसे ज्यादा वोट मिले। हम संयुक्त राष्ट्र में अपना समर्थन देने के लिए सभी दोस्तों के आभारी हैं। हम दुनिया में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए एक संतुलित तरीके से काम करेंगे।'

आपको बता दें कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र से मानवाधिकार परिषद में कुल पांच सीटें हैं। इन सीटों पर भारत के अलावा फिलीपीन, बहरीन, फिजी और बांग्लादेश ने अपना नामांकन भरा था।

इन नए सदस्यों का कार्यकाल 2019 जनवरी से शुरु होकर अगले तीन वर्षों तक रहेगा। भारत इससे पहले भी दो बार मानवाधिकार परिषद का सदस्य रह चुका है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours