नई दिल्ली: Facebook ने एक ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया है कि हैकर्स पिछले महीने करीब 3 करोड़ यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगाने में कामयाब हुए। इस 3 करोड़ में से करीब 2 करोड़ 90 लाख यूजर्स के फेसबुक अकाउंट से डेटा चोरी होने की भी बात सामने आई है।

गौरतलब है कि पिछले महीने कंपनी ने खुलासा किया था कि हैकर्स ने 5  करोड़ यूजर्स के अकाउंट को हैक करने की कोशिश की है, जिसके बाद इससे प्रभावित हुए अकाउंट्स की डीटेल मांगी गई थी। 
फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट विभाग के उपाध्यक्ष गाय रोसेन ने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, 'हम अब जानते हैं कि पहले हमने जितना सोचा था, उसके तुलना में कम लोग इस साइबर अटैक से प्रभावित हुए हैं।' बताया जा रहा है कि करीब 1.5 करोड़ यूजर्स के नाम और कॉन्टैक्ट डीटेल चुराए गए हैं, जिसमें उनके फोन नंबर, ईमेल और प्रोफइल शामिल हैं।

सोशल नेटवर्किंग साइट ने दरअसल बताया है कि पिछले महीने करीब पांच करोड़ अकाउंट पर हुए साइबर अटैक में हैकर्स ने उन खातों के एक्सेस टोकन चुरा लिए, इस कारण ही तब कई फेसबुक यूजर्स के अकाउंट खुद ब खुद लॉगआउट हो जा रहे थे।कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया, 'हम एफबीआई का सहयोग कर रहे हैं, जो इस मामले की सक्रिय रूप से जांच-पड़ताल कर रहा है।' 


फेसबुक ने कहा कि उसने 800 से अधिक अनचाहे एकाउन्ट, पेजों को बंद कर दिया
फेसबुक ने कहा है कि उसने अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनाव से कुछ सप्ताह पूर्व राजनीतिक सामग्री वाले बेकार लिंक और क्लिकबेट के साथ उपयोगकर्ताओं को स्पैमिंग करने के लिए 800 से अधिक पेज और एकाउन्ट को बंद कर दिया है।


प्रतिबंधित एकाउन्ट और फेसबुक साइटों ने "समन्वित अप्रामाणिक व्यवहार" का प्रदर्शन किया, जैसे कि पेज को वास्तविकता के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय दिखाने के लिए मिलकर काम करना। फेसबुक ने कहा कि यह उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने के लिए डिज़ाइन किया गया था कि वे कौन हैं और वे क्या कर रहे हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours