भारत ने सिडनी टी20 में विराट कोहली के 41 गेंदों में 61* और शिखर धवन के 22 गेंदों में 41 की बदौलत टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलवा दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 164/6 का स्कोर बनाया था. भारत ने निर्धारित लक्ष्य 19.4 ओवरों में 168/4 के स्कोर के साथ जीत लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों में नाबाद 61* रन 4 चौकों और 2 छक्कों के सहारे बनाए. उनका साथ दिनेश कार्तिक ने बखूबी निभाया और 18 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का जमाया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 39 गेंदों में 60 रन की साझेदारी निभाई और यही साझेदारी मैच में निर्णायक साबित हुई.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनके ओपनरों ने शानदार शुरुआत दी और 8 ओवरों में स्कोर को 60 के पार ले गए. वैसे कुलदीप यादव ने पावरप्ले के बाद आते ही शिकंजा कसा और दूसरे छोर से इसका फायदा क्रुणाल पांड्या ने निभाया और उन्होंने विकेटों का पतझड़ लगा दिया. ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 164 का स्कोर बनाया. उनकी तरफ से डार्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों में 33 रन बनाए.

उन्होंने इस दौरान 5 चौके जमाए. वहीं एरन फिंच ने 23 गेंदों में 28 रन चार चौकों के सहारे बनाए. एलेक्स कैरी ने आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके जमाए. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 17.2 ओवरों में 131 पर 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए और टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए. इस दौरान दिलचस्प बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी खिलाड़ी छक्का नहीं लगा सका.

भारत की ओर से क्रुणाल पांड्या महंगे जरूर रहे लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 36 रन देकर 4 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने सबसे शानदार गेंदबाजी की औक 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट झटका.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours