बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों ने इटली के कोमो लेक में पहले कोंकणी रीति-रिवाज और उसके बाद सिंधी रस्मों से शादी की. गुरुवार को शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर दोनों रिवाजों से हुई शादी की एक-एक तस्वीर शेयर की.
दोनों ने बुधवार को कोंकणी तरीके से शादी की. इस शादी की खबर आने के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें ढूंढने लगे हालांकि सभी के हाथ निराशा ही लगी. दरअसल, इस जोड़े ने खुद को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए खासे जतन किये थे. दोनों को छतरी की मदद से छिपाकर वेन्यू तक पहुंचाया गया और वैसे ही उन्हें वहां से बाहर निकाला गया.
दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी के लिए 15 नवंबर की तारीख तय की थी. इस दिन दोनों की साथ में आई पहली फिल्म 'राम लीला' रिलीज हुई थी
दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की तस्वीरों को अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जो उन्हें लगातार बधाईयां भेज रहे हैं. बता दें खबरों के मुताबिक विशाल पंजाबी इस शादी के ऑफिशियल फोटोग्राफर हैं जो सारे फंक्शन्स की तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours