मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी बुधवार को मुंबई में संपन्न हुई. इस शादी में बिजनेस, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के कई दिग्गज शामिल हुए. इस शादी के लिए मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस दौरान एक्टर से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी की मुलाक़ात सैफ अली खान से हुई जहां उन्होंने उनके साथ एक सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.
शादी में शामिल हुईं स्मृति ईरानी ने अभिनेता सैफ अली खान के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपने करियार से जुड़े 23 साल पहले के राज को भी शेयर किया.
तस्वीर के साथ स्मृति ने लिखा, '23 साल पहले दिल्ली से आई एक नौसिखिया को एक राइजिंग स्टार ने बताया था कि कैसे इस मुंबई जैसे शहर में पांव जमाने हैं. कुछ ऐसी टिप्स जिनसे आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए लड़ सकें. शायद उन्हें पता था कि यह नौसखिया एक दिन स्टार बन सकती है. इन मेमोरीज़ के लिए शुक्रिया सैफ अली खान.'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours