नई दिल्ली : राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस को घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती। राफेल मुद्दे पर अपनी मुहिम को और तेज करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस का प्रस्ताव पेश किया। ठाकुर का कहना है कि गत 20 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल ने अपने भाषण से सदन को गुमराह किया और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

अपने नोटिस में ठाकुर ने कहा है कि राहुल ने लड़ाकू विमान राफेल की कीमत की तुलना यूपीए के शासनकाल से की जो कि 'कल्पना पर अधारित, गलत और पूरी तरह झूठ' है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत सरकार ने राफेल का सटीक ब्योरा नहीं दिया है लेकिन इसका संकेत दिया है कि 2016 के समझौते के अनुरूप खरीदे जा रहे बुनियादी विमानों की कीमत 9 प्रतिशत सस्ती और हथियारयुक्त विमानों के दाम यूपीए के दौरान की कीमत से 20 प्रतिशत कम है।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours