केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही सारा ने अपनी बोल्ड प्रेजेंस और पर्सनैलिटी से हर किसी का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं उन्हें अपने फैशन सेंस के लिए भी खूब तारीफें मिली हैं। कई रियलिटी शोज रेडियो प्रोग्राम के बाद अब सारा अली खान जल्द ही टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 12 के घर में नजर आने वाली हैं।
इसके लिए उन्होंने सलमन खान के साख इस खास एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस एपिसोड को रविवार को प्रसारित किया जाएगा। सलमान खान के साथ सारा अली खान की इन तस्वीरों को आप यहां देख सकते हैं। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद ही इस मोमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं।
नचिकेत बारवे के मैरून आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं सलमान हमेशा की तरह ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक पैंट में डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि केदारनाथ 7 दिसबंर को सिनेमाघरों में आ रही हैं। वहीं इसके बाद सारा अली खान अपनी दूसरी फिल्म सिंबा की तैयारी में जुट जाएंगी। इस फिल्म मे उनके अपोजिट रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours