नई दिल्ली: रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा खुलासा किया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने कभी भी उर्जित पटेल से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने की मांग नहीं की।

पिछले कुछ समय से आरबीआई और सरकार के बीच नकदी समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है। जेटली ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई के आरक्षित पूंजी भंडार से एक फूटी कौड़ी की आवश्यकता नहीं है।

उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सरकार की आलोचना पर जवाब देते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष के आकार जैसे मुद्दों पर आरबीआई के निदेशक मंडल की बैठक में सौहार्दपूर्ण चर्चा हुयी।
जेटली ने कहा, 'सरकार ने कभी पटेल से इस्तीफा देने के लिये नहीं कहा था।' उल्लेखनीय है कि उर्जित पटेल के अचानक आईबीआई गर्वनर के पद से इस्तीफा देने के बाद सरकार ने पूर्व आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास को नया गवर्नर बनाया है। शक्तिकांत दास के नेतृत्व में रिजर्व बैंक के बोर्ड की एक बैठक भी हो चुकी है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours