नई दिल्ली : मोदी सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायवाती को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिलाने के लिए भी कहा। उन्होंने 'आंतरिक विरोधाभासों' का हवाला देते हुए कहा, समाजवादी पार्टी (SP) के साथ बसपा (BSP) का गठबंधन लंबे समय तक नहीं चल पाएगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई रिपोर्ट से पता चलता है कि एसपी और बीएसपी के समर्थक गठबंधन से खुश नहीं हैं। अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) केंद्र में बीजेपी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का हिस्सा है।
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, बीजेपी के समर्थन से मायावती उत्तर प्रदेश की तीन बार मुख्यमंत्री बनीं। बीएसपी कार्यकर्ता अच्छी तरह जानते हैं कि एसपी के साथ गठबंधन लोकसभा चुनाव में वांछित चुनावी लाभ नहीं देगा। एसपी के बदले मायावती को बीजेपी के साथ हाथ मिलाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी एमएलए साधना सिंह की मायावती पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं को व्यक्तिगत हमलों के बजाय राजनीतिक बनाना चाहिए। इस टिप्पणी से चुनाव में बीएसपी को फायदा होगा'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours