नयी दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की पांच साल की उपलब्धियों का एक तरह से लेखाजोखा पेश करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में लोगों को नयी आशा और विश्वास दिया तथा देश का सम्मान बढ़ाया है और देश को ‘‘अस्थिरता के दौर’’ से बाहर निकालकर ‘नये भारत’ के निर्माण की दिशा में अग्रसर किया। कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं का स्थायी ‘समाधान’ निकालने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि सरकार शुक्रवार के अंतरिम बजट में किसान राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है।
राष्ट्रपति ने एक घंटे से अधिक के अपने अभिभाषण के दौरान राफेल सौदे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘दशकों के अंतराल के बाद भारतीय वायुसेना, आने वाले महीनों में, नई पीढ़ी के अति आधुनिक लड़ाकू विमान-राफेल को शामिल करके, अपनी शक्ति को और सुदृढ़ करने जा रही है। अभिभाषण में सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण, तीन तलाक विधेयक, नागरिकता विधेयक आदि का भी उल्लेख आया। अभिभाषण के दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, विभिन्न दलों के नेता और सांसद मौजूद थे। कोविंद ने कहा, ‘‘देश 2014 लोकसभा चुनावों से पहले अस्थिरता के दौर से गुजर रहा था, लेकिन चुनाव के बाद मेरी सरकार ने नया भारत बनाने का संकल्प लिया । पिछले साढ़े चार साल में मेरी सरकार ने लोगों को नयी आशा और विश्वास दिया है, तथा देश का सम्मान बढ़ाया है।’’
Post A Comment:
0 comments so far,add yours