मुंबई। अभिनेता अली असगर कई हास्य कार्यक्रमों में महिला किरदार के पर्याय बन चुके हैं लेकिन वह अब इससे ‘ऊब’ गये हैं और उनका कहना है कि वह ‘मानसिक रूप से इससे बाहर आ गये हैं।’हालांकि, अली असगर ‘एफआईआर’ और ‘जीनी और जूजू’ जैसे हास्य कार्यक्रमों में काम करते रहे हैं लेकिन ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और इसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ में दादी का किरदार निभा कर उन्हें एक महिला चरित्र निभाने वाले के रूप में शोहरत मिली। यह चरित्र की सफलता थी लेकिन इसके साये ने अभिनेता का पीछा नहीं छोड़ा।
अली ने पीटीआई- बताया, ‘‘मैं अब महिला किरदार निभा कर ऊब गया हूं क्योंकि मुझे अब कोई नया प्रस्ताव नहीं मिलता है। जब तक इसे अच्छे से नहीं लिखा गया हो, अब इसे हल्के में लिया जाता है। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि एक आदमी महिला का किरदार निभा रहा है, यह मजेदार है। ऐसा नहीं है। इसमें कुछ नयापन नहीं है।’’
अली असगर की हॉरर फिल्म ‘अमावस’ सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है। इसमें नरगिस फाखरी और सचिन जोशी भी नजर आएंगे और फिल्म आठ फरवरी को प्रदर्शित होगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours