मुंबई. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले का असर बॉलीवुड में भी दिखा। म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने जहां पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और राहेत फतेह अली खान के गानाों को हटा दिया है। वहीं, अब सलमान खान ने भी अपनी फिल्म से आतिफ असलम के गाने को हटाने के लिए कहा है।
वेबसाइट पिंकविला ने रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि सलमान खान ने फिल्म नोटबुक से आतिफ असलम के गाने को हटा दिया है। सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म को इसका निर्देश दे दिया है। एक दो-दिन में इस गाने की फिर से रिकॉर्डिंग की जाएगी।
सलमान खान नोटबुक फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म के जरिए वह मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन और जहीर इकबाल को लॉन्च करने वाले हैं। ये फिल्म मार्च में रिलीज होगी।आपको बता दें कि सलमान खान ने इससे पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता दी है। इसके लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने उनका धन्यवाद किया था।
पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगा बैन
पुलवामा हमले के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों पर प्रतिबंध की घोषणा की है। यही नहीं, अगर कोई संगठन पाक आर्टिस्टों को काम देते है तो एसोसिएशन उन पर भी बैन लगा देगा। इससे पहले भी उरी के हमले के बाद भी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था। हालांकि, पाकिस्तानी सिंगर कई बॉलीवुड फिल्मों में गाना गाते रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours