नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आईईडी विस्फोटों को अंजाम देने के लिये आतंकवादियों ने अपने तरीकों में बदलाव किया है। हाल में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विस्फोट को अंजाम देने के लिये आतंकवादियों में मोटरसाइकिल और वाहनों की चोरी रोकने में उपयोग होने वाले रिमोट अलार्म या चाबियों के इस्तेमाल की प्रवृत्ति बढ़ी है। आशंका है कि हाल में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में इसी तरीके को अपनाया गया हो, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये।

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी क्षेत्र में कार्यरत जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों ने रिमोट संचालित आईईडी विस्फोट के तरीकों को असरदार बनाने के लिये इसमें ‘अचानक बदलाव’ किया है और इसके लिये वे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी सेट और दुपहिया या चारपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों को रोकने में उपयोग होने वाले यंत्रों का इस्तेमाल कर आईईडी विस्फोट कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाजारों में बड़ी आसानी से उपलब्ध होते हैं और कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकवादी, रिमोट संचालित आईईडी विस्फोटों को अंजाम देने के लिये इन उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। इससे वे न सिर्फ सुरक्षा बलों के साथ आमने-सामने की मुठभेड़ से बचते हैं बल्कि ऐसे हमलों में हताहतों की संख्या भी अधिक होती है।

राज्य में आईईडी विस्फोट के इतिहास और इसके उभरते चलन पर जारी रिपोर्ट में आशंका जताते हुए कहा गया है, ‘अन्य राज्यों में नक्सली विस्फोट के लिये जिन उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं, आशंका है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा भी भविष्य में अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिये चोरी की वारदात रोकने वाले उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ सकता है। इसलिए जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को और सतर्कता बरतने की जरूरत है।’ पुलवामा हमले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने आशंका जतायी है कि 14 फरवरी को हुए विस्फोट को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने अंजाम दिया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours