नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए। सीआरपीएफ जवाने पर ये हमला एक कार की मदद से किया गया जिसमें तकरीबन 70 किलो विस्फोटक भरा था और वो सीआरपीएफ की उस बस से जा टकराया जिसमें ये जवान सवार थे। सीआरपीएफ के इस काफिले में तरीबन 2500 जवान थे। लेकिन अचानक हुए इस हमले में 37 जवानों के शहीद होने की खबर आते ही वेलेंटाइन्स डे के मौके पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। हर किसी के मन में जवानों के शहीद होने का दुख है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और आतंकवादियों को करारा जवाब देने संबंधी संदेशों की बाढ़ आ गई। ऐसे में टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने भी इस हमले की कड़ी निदा करते हुए जवानों की शहादत पर शोक जताया है।
हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओवनर गौतम गंभीर ने तो पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकवादियों को कड़ी चुनौती दी है। गंभीर ने ट्वीट करके सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में कहा- हां, आईए अलगाववादियों से बात करें, पाकिस्तान से बात करें। लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं युद्ध के मैदान पर होगी। हर बात की हद होती है। जम्मू कश्मीर हाइवे पर आईइडी धमाके में 37 जवान शहीद हो गए।'
वहीं नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने हमले पर शोक जताते हुए आतंकवादियों को चुनौती देते हुए कहा #सुधर जाओ वरना सुधार देंगे। सहवाग ने ट्वीट कर कहा, जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर बेहद पीड़ा हो रही है। इस पीड़ा को जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours