न्यूजीलैंड: पहले ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टी20 सीरीज में ड्रॉ, फिर वहां टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत, उसके बाद न्यूजीलैंड की जमीन पर वनडे सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। अब भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है और उसका लक्ष्य होगा कि भारत लौटने से पहले वो हर सीरीज और हर फॉर्मेट में अपराजित होकर लौटे। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी जो विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान बनाए गए हैं। अब देखना ये होगा कि क्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस को बुलंदियों तक पहुंचाने वाला ये कप्तान न्यूजीलैंड में टीम इंडिया को भी टी20 में जीत दिला पाएगा? खैर, फिलहाल सुनील गावस्कर ने इस टी20 सीरीज को लेकर अपना फैसला अभी से सुना दिया है।
भारतीय टी20 टीम में धोनी से लेकर रोहित शर्मा तक और धवन से लेकर कुलदीप यादव तक, कई ऐसे धुरंधर मौजूद हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। फिर भी मेजबान कीवी टीम को हल्के में लेने की चूक नहीं करनी होगी जिसने टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव किए हैं और टी20 सीरीज में वे वनडे सीरीज का बदला लेने के इरादे से उतरेंगे। ऐसे में ये तो जाहिर है कि ये तीन टी20 मैचों की सीरीज रोमांचक होने वाली है। जब सुनील गावस्कर से इस सीरीज को लेकर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने साफ तौर पर भारत के पक्ष में फैसला सुना दिया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours