नई दिल्ली I फरीदाबाद में भारतीय जनता पार्टी की 'विजय संकल्प रैली' के दौरान हरियाणा लोकसभा के प्रभारी कलराज मिश्र और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने हिस्सा लिया. हालांकि इस दौरान पार्टी नेता कृष्ण पाल गुर्जर के खिलाफ अपने ही समर्थकों से विरोध के स्वर भी उठे.

'विजय संकल्प रैली' में कलराज मिश्र ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पूर्ण बहुमत से जीत का दावा किया. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी मूल मंत्र भी दिया. लेकिन माहौल उस वक्त बिगड़ गया जब कृष्ण पाल गुर्जर के विरोध में बगावती स्वर उठे, लोग कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ नारे लगाने लगे.

दरअसल जैसे ही मंच से मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम लिया गया, वहां उपस्थित लोगों ने खड़े होकर विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर का नाम लेना बंद करें, सिर्फ मोदी का नाम लें क्योंकि यहां के लोग सिर्फ मोदी को पसंद करते हैं कृष्णपाल को नहीं.

करीब आधे घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद खुद कलराज मिश्र माइक पर संबोधन करने पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे थे जिसके बाद गुस्से में कलराज मिश्र ने कहा, 'अगर उनका प्रदेश होता तो वहीं नीचे उतर कर गोली मार देते. लोगों को शर्म आनी चाहिए क्योंकि इस तरह की हरकत से वे मोदी का नाम खराब कर रहे हैं.'

वहीं इस बवाल को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में सुरजेवाला ने कलराज मिश्र पर अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकी देने का आरोप लगाया. जिसके बाद कलराज मिश्र और कृष्ण पाल गुर्जर ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours