फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का की एक्ट्रेस अहाना कुम्रा के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। इस बार अहाना अपनी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक हादसे को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उन्हें दिन दहाड़े एक कैब ड्राइवर ने फिरौती के लिए कैद कर लिया था। इस घटना की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की।
दरअसल अहाना शिमला से चंडीगढ़ जा रही थीं, इस दौरान उन्होंने MakeMyTrip से कैब बुक की थी। उन्होंने उसी दिन इसका पेमेंट कर दिया था। लेकिन कैब ड्राइवर का कहना था कि उसे मेक माई ट्रिप की तरफ से अब तक पैसा नहीं मिला है। इसके चलते कैब ड्राइवर ने बीच सड़क पर अहाना को कई घंटों तक कैब में कैद करके रखा, जब तक कि उसे कंपनी की तरफ से पैसा नहीं मिल गया।
इस पूरे वक्त अहाना ऑनलाइन थी और अपने साथ हुए इस भयानक हादसे के बारे में ट्वीट कर रही थीं। उन्होंने लिखा कि कैब सर्विस की तरफ से भुगतान नहीं मिलने के चलते मुझे बीच सड़क पर फिरौती के लिए हेल्ड किया जा रहा है। प्लीज इसे मेरे लिए और बुरा न बनाएं। ये सुरक्षित नहीं है। इस ट्वीट के साथ अहाना ने MakeMyTrip को टैग किया।

एक अन्य ट्वीट में अहाना ने लिखा कि अगर ये मुंबई या दिल्ली होता तो मैं निश्चित रूप से ये कैब केंसिल कर देती। लेकिन ये शिमला है और यहां ट्रांसपोर्टेशन मिलना आसान नहीं है, इसलिए मैं इस राइड को केंसिल नहीं कर पाई। MakeMyTrip तुम पूरी तरह से निराशाजनक हो। किसी को भी इस सर्विस को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours