नई दिल्‍ली : लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस से जुड़ने को लेकर उनकी बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि यह उनके पिता की व्‍यक्तिगत पसंद है और अगर 'आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव करना ही चाहिए। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि अब वह 'दबावमुक्‍त' होकर अच्‍छा काम कर पाएंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक कार्यक्रम के दौरान पिता के बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस से जुड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सोनाक्षी ने कहा, 'यह उनकी पसंद है। मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव करना ही चाहिए और उन्होंने भी वही किया। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के साथ नए जुड़ाव के बाद वह और भी ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और किसी तरह से 'अपमानित' महसूस नहीं करेंगे।'
सोनाक्षी ने इस दौरान जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्‍ण आडवाणी का भी जिक्र किया और यह भी कहा कि उन्‍हें ऐसा लगता है कि इन लोगों को भी मौजूदा समय में वह सम्‍मान नहीं दिया गया, जिसके वे हकदार रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके पिता को बीजेपी से अलग होने का फैसला काफी पहले कर लेना चाहिए था।

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता शुरुआती समय से बीजेपी के सदस्‍य रहे और पार्टी के भीतर उनका बहुत सम्‍मान रहा। लेकिन मुझे लगता है कि मौजूदा दौर में अटल जी, आडवाणी जी को भी वह सम्‍मान नहीं दिया गया, जिसके वे हकदार हैं। मुझे लगता है कि उन्‍हें (शुत्रुघ्‍न) को यह काम (बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस से जुड़ने) बहुत पहले कर लेना चाहिए।' 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours