शुजात कुरेशी
आज कामठी मे होली के पुर्व संध्या मे भीषण दुर्घटना मे एक व्यक्ती की मौत हो गयी।
स्थानीय कळमना रोड पे एक ट्रक ने तेज गती से दारू के नशे मे वाहन चलाते हुये हाथ ठेला चालक रेयाज अहमद तथा अन्य पादचारी को घायल किया।
इसमे गंभीर घायल रेयाज अहमद इनकी मौत हो गयी और बाकी घायलों को इलाज चल रहा है।
दुर्घटना स्थल से आरोपी वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours