नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को पुडुचेरी और देश के 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान में करोड़ों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। देशभर में 95 सीटों पर कुल मिलाकर 66 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में हिंदी भाषी राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा।
इस दौरान पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा से कुछ जगह मतदान बाधित हुआ जबकि श्रीनगर में मतदान की गति मंद रही। सात राज्यों में ईवीएम में खराबी से मतदान थोड़ी देर के लिए बाधित रहा। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'मतदान के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, दूसरे चरण में 66 फीसदी मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव 2014 के दूसरे चरण में 69.62 फीसदी मतदान हुआ था।'
जम्मू-कश्मीर के दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्रीनगर और उधमपुर में 43.4 फीसदी मतदान हुआ, लेनिक श्रीनगर में काफी कम 13.43 फीसदी मतदान हुआ जोकि 2014 के 25.7 फीसदी से कम है। हालांकि 2017 में हुए उपचुनाव के मुकाबले यह ज्यादा है क्योंकि उस समय सिर्फ 7.12 फीसदी मतदान हुआ था।
जम्मू इलाके के उधमपुर में 66.67 फीसदी मतदान हुआ, जोकि 2014 के 71.48 फीसदी से कम है। 2014 में दूसरे चरण के मतदान में जम्मू-कश्मीर में कुल 52.32 फीसदी मतदान हुआ था।
देश में गुरुवार को हुए मतदान में कुल 15.7 करोड़ मतदाता 95 लोकसभा सीटों के लिए 1,606 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के पात्र थे। पत्थरबाजों और सुरक्षा बलों के बीच कुछ टकराव की घटनाओं के सिवा श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, जबकि उधमपुर में भारी तादाद में मतदाताओं ने निकलकर मतदान किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours