नई दिल्ली I भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता 2014 से भी बड़ी जीत दिलाएगी. साथ ही उन्होंने 370 के मुद्दे पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में इतनी योजनाएं मुमकिन हैं तो 370 भी मुमकिन है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा में सपा-कांग्रेस साथ आए फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा. इस बार भी सपा-बसपा के एक होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. हम 50 फीसदी की लड़ाई लड़ रहे हैं. यूपी में सब एक हो रहे हैं इससे भी हमें ही फायदा होगा.
साध्वी प्रज्ञा को चुनावी मैदान में उतारकर क्या बीजेपी ने कोई संदेश देने का काम किया है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से संदेश देने का काम किया है. समझौता एक्सप्रेस मामले में कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो गया है कि हिन्दू टेरर काल्पनिक चीज थी और देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया गया. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा कि कांग्रेस बताए कि असीमानंद और अन्य लोगों को क्यों फंसाया गया. गलत तरीके से फंसाया गया. यह कोर्ट में सिद्ध हो चुका है. ऐसी चीजों को एक्सपोज करना चाहिए.
'भगवा आतंकवाद के नाम पर कांग्रेस ने भारत को दुनिया में बदनाम किया'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरी दुनिया में भगवा आतंकवाद कहकर पूरे देश को बदनाम किया. लोकतंत्र में इस तरह की चीजों को एक्सपोज करना चाहिए. कांग्रेस को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगना चाहिए. हिन्दू शब्द के 2-3 जनक में से एक दिग्विजय सिंह भी हैं, इसलिए हमने उनके खिलाफ साध्वी प्रज्ञा को उतारा है.
'राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस ने सनातन संस्कृति को गाली दी'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी राजनीति के लिए, तुष्टिकरण के लिए एक गलत केस बनाया, जिसके माध्यम से उन्होंने इतने बड़े सनातन संस्कृति को गाली दी. क्या आतंक को कोई धर्म और रंग होता है? कोर्ट ने फैसला सुना दिया है लेकिन कांग्रेस अब चुप बैठी है. उन्हें जवाब देना चाहिए. यह मामला बनाकर ध्रुवीकरण हमने नहीं बल्कि कांग्रेस ने किया.
'प्रियंका इशारे देना बंद करें, पहले चुनाव तो लड़ें'
प्रियंका गांधी पर अमित शाह ने कहा कि प्रियंका को वाराणसी से लड़ने से कोई नहीं रोक सकता, पीएम तो वहीं से लड़ने वाले हैं. उन्हें सीधे जाकर पर्चा दाखिल कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रियंका को इशारे देना बंद करके चुनाव लड़ना चाहिए. राफेल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने झूठ बोला था, उनका आंकलन नहीं था बल्कि वह पूर्ण रूप से झूठ था. ऐसे आरोपों को देश की जनता नहीं मानने वाली, क्योंकि उसमें तथ्य नहीं हैं. पीएम को कई देशों से मिले सर्वोच्च नागरिक सम्मान पर उन्होंने कहा कि यूएन और 6 देशों ने पीएम मोदी को सम्मान दिया है और इसके लिए पूरे देश से उन्हें बधाई मिली.
'एक लाइन के अलावा योगी का भाषण विकास पर आधारित था'
अमित शाह ने आजतक से बातचीत में कहा कि बिहार के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने हमसे अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए उसी अनुसार सीटों का बंटवारा हुआ. महाराष्ट्र में भी यही हुआ. बिहार में पहले ज्यादा सीटें हमें मिलेंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अली-बजरंगबली वाले भाषण को लेकर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि योगी के 45 मिनट के भाषण में से 1 लाइन पर रोक लगाया, लेकिन उनका बाकी का भाषण पूरी तरह से विकास पर था.
अमित शाह ने कहा- ओडिशा में बन रही हमारी सरकार
अमित शाह ने कहा कि कोई बयान ध्रुविकरण नहीं करा सकता, जनता ने मन बना लिया है, हमारी सरकार बन रही है. एनआरसी के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में एनआरसी का नहीं सिटिजन अमेनमेंट बिल का विरोध है और हम इसे लेकर आएंगे. जो हमारे पड़ोस के देश हैं वहां के अल्पसंख्यकों को हम नागरिकता देंगे. यह रोहिंग्याओं पर लागू नहीं होता क्योंकि उनके पास कई और रास्ते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर, बंगाल और ओडिशा में हम मजबूत होंगे. बंगाल में हमें काफी सीटें मिलेंगी और ओडिशा में सरकार बनाने जा रहे हैं.
370 पर अमित शाह ने कहा- यह मुमकिन है
370 के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि राज्यसभा में हमें बहुमत नहीं था. यह मुद्दा हम 1950 से लेकर चल रहे हैं, जब तक नहीं होगा, यह मुद्दा हम छोड़ेंगे नहीं. यह मुमकिन है. उन्होंने कई योजनाओं का जिक्र कर कहा कि जब इतनी चीजें मुमकिन हो गईं तो निश्चित तौर पर 370 भी मुमकिन है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours