मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस  फिल्म में उनकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अब अपनी राजनीतिक इच्छाएं जाहिर की है। विवेक ओबरॉय ने कहा कि वह 2024 लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। 
 विवेक ओबरॉय पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के प्रमोशन के लिए पारुल विश्वविघालय आए थे। इस दौरान स्टूडेंट्स से बात करते हुए विवेक ने कहा कि वह राजनीति में शामिल होते हैं तो 2024 के लोकसभा चुनाव में वडोदरा से चुनाव लड़ सकते हैं। 
फिल्म के बारे में विवेक ओबरॉय ने कहा कि- यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है, जो देश के प्रधानमंत्री बने और बिना किसी समर्थन या जातिगत राजनीति के दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। गौरतलब है कि ये पीएम नरेंद्र मोदी की पारंपरिक सीट रही है। नरेंद्र मोदी साल 2014 के चुनाव में वाराणसी के अलावा वडोदरा से भी चुनाव लड़ा था।

38 देशों में रिलीज होगी पीएम मोदी की बायोपिक 
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक भारत के अलावा 38 देशों में भी रिलीज होगी। इसमें यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई जैसे देश शामिल हैं। भारत में यह फिल्म 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही हैं। वहीं, विदेशों में ये फिल्म लगभग 600 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। 
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर का मानना है कि  पीएम मोदी देश ही नहीं विदेशों में भी खूब लोकप्रिय हैं। ऐसे में विदेशी लोगों को भी पीएम मोदी के कामों को लेकर काफी दिलचस्पी है। 

बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे विवेक ओबरॉय 
विवेक ओबरॉय आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। बीजेपी की ओर से गुजरात बीजेपी स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में विवेक ओबरॉय का नाम भी शामिल है। विवेक ओबरॉय के अलावा  इस सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अभिनेता परेश रावल और हेमा मालिनी के भी नाम हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours