लोकसभा की 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिये सात दौर की मतदान के बाद मतगणना आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है।सभी लोकसभा सीटों के लिये बनाये गये मतगणना केन्द्रों सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम के मतों का सत्यापन करने के लिये वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान किये जाएंगे जिससे परिणाम घोषित होने में थोड़ा विलंब हो सकता है। फिलहाल शुरूआती रुझान NDA के पक्ष में है। 

मतदान के बाद आये एक्जिट पोल के अधिकतर नतीजों में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के फिर से सत्ता में आने की संभावना जतायी गयी है। हालांकि विपक्षी दलों ने एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुये कांग्रेस सहित अन्य दलों की मौजूदगी वाले गठबंधन की सरकार बनने का दवा किया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours