नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 71 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। जिन राज्यों में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे उसमें बिहार की 5 लोकसभा सीटें, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, उत्तर प्रदेश की 13, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल की 8 सीटें, जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल हैं। अगर हम जम्मू कश्मीर की एक सीट की बात करें तो वह अनंतनाग की सीट है, जहां पर तीन चरणों में मतदान होना था। 


बता दें कि अनंतनाग लोकसभा सीट के कुलगाम जिले में वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस चरण में 943 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सीपीआई प्रत्याशी कन्हैंया कुमार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, समेत कई सियासी दिग्गज शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा की 543 सीटों में से अब तक 303 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। जिसमें पहले चरण की 91, दूसरे चरण की 95 और तीसरे चरण की 117 सीटें शामिल हैं।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours