हैदराबाद। रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों रविवार को मिली 118 रन से हार को आईपीएल में टीम की सबसे शर्मनाक हार में से एक बतायाहै। यह टूर्नामेंट में आरसीबी की लगातार तीसरी हार है। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह हमारी सबसे शर्मनाक हार में से एक है। मैं कुछ बता नहीं सकता। पहली ही गेंद से आखिरी गेंद तक कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं रहा। हमें सभी विभागों में उन्नीस साबित कर दिया । उन्होंने दिखा दिया कि वे चैम्पियन टीम हैं।’’
कोहली ने कहा कि जानी बेयरस्टा और डेविड वार्नर ने उनसे जीत छीन ली। उन्होंने कहा ,‘‘ वार्नर और बेयरस्टा को जीत का श्रेय जाता है। हम कुछ और चीजें आजमा सकते थे लेकिन उन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। कुछ कैच भी छूटे लेकिनवे जीत के हकदार थे।’’ कोहली ने कहा कि उन्होंने पारी की शुरूआत के बारे में सोचा लेकिन बाद में मध्यक्रम को मजबूती देने के लिये ऐसा नहीं किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरू में सोचा था कि मैं पारी का आगाज करूं। मैने पहले भी ऐसा किया है लेकिन मेरे तीसरे नंबर पर उतरने से टीम में संतुलन बनता है। हमारे खिलाड़ियों को आगे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अभी भी 11 मैच बाकी हैं।’’
Post A Comment:
0 comments so far,add yours