कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है जिसके चलते उनकी सिलिगुड़ी में प्रस्तावित सभाओं को रद्द कर दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार शंकर मलाकार ने कहा कि उन्होंने पुलिस ग्राउंड में 14 अप्रैल को राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतारने की अनमुति मांगी थी, जिससे पुलिस ने इनकार कर दिया।
मलाकार ने कहा, 'हमें अनुमति नहीं मिली जिसके चलते रैली रद्द करनी पड़ी।' सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त बी एल मीणा ने इस बात की पुष्टि की कि कांग्रेस ने पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मांगी थी जिससे इनकार कर दिया गया। मीणा ने कहा, 'हमने उस विशिष्ट मैदान के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। कुछ नियम हैं जिनकी वजह से इसे अनुमति नहीं दी गई। लेकिन वे किसी भी अन्य स्थान का विकल्प लेकर नहीं आए थे।'
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में ममता बनर्जी ने योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को भी लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई थी। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने सड़क के माध्यम से बंगाल जाने का फैसला किया। इसके बाद ममता सरकार ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर को भी उतरने और रैली करने की इजाजत नहीं दी थी।
उस समय जब ममता बनर्जी से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'इतने लोग मारे गए हैं, यहां तक कि पुलिस भी की हत्या कर दी गई, इतने सारे लोगों को मौत के घाट उतारा गया, वह खुद चुनाव हार जाएंगे। उनके पास यूपी में खड़े होने की जगह नहीं है कि इसलिए वह बंगाल में घूम रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours