नई दिल्ली: गुजरात के आनंद में पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन है और विरोधी दलों के नेताओं को अपमानित करने की उसकी पुरानी आदत है। इसके साथ ही ये भी कहा कि गुजरात से कांग्रेस पार्टी दुश्मनी का भाव रखती है। कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र का हवाला देते हुए उन्होंने राहुल गांधी को घेरा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में कहा है कि वो सेडीशन कानून को हटा देगी। ऐसे में तो देशविरोधी ताकतों को बढ़ावा मिलेगा। जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना में इजाफा होगा और इसके साथ ही नक्सलवाद की समस्या देश के दूसरे हिस्सों में भी बढ़ेगी। यही नहीं टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग खुलेआम देशभर में शरारते कर सकेंगे।
आप देख सकते हैं कांग्रेस ऐसी ताकतों के साथ खड़ी है। क्या गुजरात का कोई शख्स इस तरह की बात करने वालों को अपना रहनुमा बनाएगा। आज समय आ चुका है कि जब आप अपने मत के जरिए इस तरह की ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस बात के दावे करती है कि इस सरकार में कुछ नहीं हुआ। लेकिन जमीन पर आप देख सकते हैं कि किस तरह से महिलाओं का जीवन आसान हुआ है, किसानों का वर्तमान खुशहाल हुआ है। स्टैंड अप स्टार्ट अप योजना के तहत युवा अपने सपने को साकार कर सकते हैं। दरअसल कांग्रेस के साथ साथ उन लोगों को दर्द है जिनकी काले धन की फैक्ट्री पकड़ी गई। जो लोग वर्षों से भारत के खजाने को लुटते रहे जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई तो महामिलवाटी लोद बौखला गए। ऐसे ऐसे लोगों को इस चुनाव में गठबंधन हुआ है हाल तक एक दूसरे को गाली दिया करते थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours