भोपाल I लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं और उनके नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. अब चुनाव प्रचार का स्तर इतना गिर गया है कि नेताओं की जुबान फिलसने लगी है और वो खुलेआम धमकियां देने लगे हैं. अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही ले लीजिए. उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिली, तो उन्होंने खुलेआम धमकी ही दे डाली. उनका यह बयान उस समय सामने आया है, जब लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं.

दरअसल, मध्य प्रदेश के उमरेठ में बीजेपी के नेता शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिली, तो उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा हमला बोला. इसके साथ ही अपने अंदाज में खुलेआम धमकी दे डाली. बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में ममता दीदी नहीं उतरने दे रही थीं. ममता दीदी के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ दादा नहीं उतरने दे रहे हैं. सत्ता के मद में ऐसे चूर मत होओ.....ये पिठ्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे, तब तेरा क्या होगा?'

वहीं, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने भरी सभा में आतंकवाद को त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक बता डाला. इसको लेकर उनके बयान की जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, राकेश सिंह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साध रहे थे और भगवा का बखान कर रहे थे, तभी उनकी जुबान फिसल गई और अर्थ का अनर्थ हो गया. बीजेपी नेता ने कहा, ‘भगवा कभी आतंकवाद नहीं होता, भगवा धारण करने वाला कभी आतंकवादी नहीं होता, आतंकवादी तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है.’

इतना ही नहीं, बीजेपी नेता राकेश सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जब चुनाव का समय आता है, तब दिग्विजय सिंह भगवा की शरण में घुटने टेकते नजर आते हैं.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए धमकी दी है. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, तो हम लोग उसके बाजू काटकर हाथ में पकड़ा देंगे.’

इससे पहले सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और गाली दी थी. उन्होंने कहा था, 'आपको (राहुल गांधी) ये ही पता नहीं लगता है कि बोलना क्या है, मंच के ऊपर से आप नरेंद्र मोदी को चोर बोल रहे हैं, चौकीदार चोर है.' बीजेपी नेता ने कहा था, ‘भैया, तेरी मां की ज़मानत हुई है, तेरी ज़मानत हुई है, तेरे जीजे की ज़मानत हुई है. पूरा टब्बर (परिवार) ही ज़मानती है, भाई तू कौन होता है जज की तरह चोर बोलने वाला.’

इस बीच सतपाल सिंह सत्ती ने कहा, 'फेसबुक पर एक व्यक्ति ने लिखा जो मैं मंच से नहीं बोल सकता हूं. हम उनके (राहुल गांधी) बारे में नहीं बोल सकते, क्योंकि वो पार्टी के लीडर हैं. सतपाल सिंह सत्ती ने एक फेसबुक पोस्ट पढ़ते हुए कहा कि अगर इस देश का चौकीदार चोर है और तू बोलता है तो तू ****** है.' सतपाल सिंह सत्ती का यह वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की थी. चुनाव आयोग ने सत्ती पर 48 घंटे का बैन लगा दिया था.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours