नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गयी। आज सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 51 सीटों पर कुल 674 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पांचवें चरण के लिए 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी। इस चरण में यूपी की सबसे ज्यादा-14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर-2, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-7, राजस्थान-12, और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोटिंग है।


इन चेहरों पर निगाहें
राजनाथ सिंह(लखनऊ), सोनिया गांधी(रायबरेली), राहुल गांधी(अमेठी), स्मृति ईरानी (अमेठी), पूनम सिन्हा(लखनऊ, जयंत सिन्हा(हजारीबाग, राज्यवर्धनसिंह राठौड़(जयपुर ग्रामीण, कृष्णा पूनिया (जयपुर ग्रामीण, अर्जुनराम मेघवाल(बीकानेर)।
सात राज्यों की इन सीटों पर मतदान
बिहार-सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन और हाजीपुर में मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश- सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद, धौरहरा, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी,  कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच, 
झारखंड- रांची, खूंटी, कोडरमा, हजारीबाग
राजस्थान- बीकानेर, गंगानगर, झुंझुनू, चुरू, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर, सीकर
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours