अहमदाबाद: गुजरात के सूरत में शुक्रवार को तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान आग और धुएं से बचने के लिए कुछ छात्रों ने तीसरी और चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाई। आग की चपेट में आने से करीब 20 छात्रों की मौत हो गई।

हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मारे गए लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है। मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।वहीं इस मामले में सूरत के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल खबर आ रही है बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है,दमकल विभाग की करीब 18 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस भीषण अग्निकांड पर गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और इसके साथ ही पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours