मुंबई। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 69.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डीलरों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) तथा घरेलू निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से भी रुपये को समर्थन मिला। हालांकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें तथा डॉलर की मजबूती से रुपये की तेजी पर कुछ लगाम रही।

रुपया मजबूती में 69.75 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि कुछ ही देर में इसने कुछ तेजी खो दी और 69.81 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। बृहस्पतिवार को रुपया 36 पैसे गिरकर 70.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को एफपीआई ने पूंजी बाजार से 1,352.20 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच बीएसई का सेंसेक्स 170.51 अंक यानी 0.44 प्रतिशत मजबूत होकर 38,981.90 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 54.15 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,711.20 अंक पर चल रहा था।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours