कोलकाता: लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के चलते बुधवार को चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया। आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए निर्धारित अवधि से एक दिन पहले 16 मई को रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है। इस फैसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए।
ममता बनर्जी ने कहा, 'चुनाव आयोग को कोलकाता की हिंसा के लिए अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है, अनुच्छेद 324 लगाना अप्रत्याशित, असंवैधानिक और अनैतिक है। इस तरह का चुनाव आयोग कभी नहीं देखा, इसमें आरएसएस के लोग भरे पड़े हैं। आयोग ने पीएम मोदी को अपनी दो रैलियां खत्म करने का समय दिया है।'
वहीं गृह सचिव को हटाने के फैसले पर बनर्जी ने कहा, 'गृह सचिव को हटाने का निर्देश चुनाव आयोग ने नहीं बल्कि नरेंद्र मादी और अमित शाह ने दिया है। बंगाल में अनुच्छेद 324 विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ने को लेकर मोदी और शाह के लिए चुनाव आयोग की ओर से उपहार है।' 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours