कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि आगामी विश्‍व कप में 'विराट ब्रिगेड' को युवा रिषभ पंत की बहुत कमी खलेगी। बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्‍लैंड की मेजबानी में होगी। गांगुली ने ईडन गार्डन्‍स पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'टीम इंडिया को निश्चित ही रिषभ पंत की कमी खलेगी। मुझे नहीं पता कि किसकी जगह, लेकिन पंत की कमी जरूर खलेगी।'
विस्‍फोटक 21 वर्षीय पंत को विश्‍व कप के लिए घोषित 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को प्राथमिकता दी गई। एमएस धोनी के विकल्‍प के रूप में कार्तिक को मौका दिया गया। पंत ने आईपीएल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 16 मैचों में 37.53 की औसत व 162.66 के स्‍ट्राइक रेट से 488 रन बनाए। 
फिलहाल केदार जाधव कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। उन्‍हें चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। जाधव की उपलब्‍धता पर मेडिकल स्‍टाफ की नजर बनी हुई है। टीम इंडिया विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।
यह पूछने पर कि अगर जाधव समय पर फिट नहीं होते हैं तो क्‍या पंत को शामिल किया जाएगा? इस पर गांगुली ने जवाब दिया, 'जाधव चोटिल हैं। इस बारे में कहना मुश्किल है कि वह समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं। मुझे उम्‍मीद है कि जाधव फिट समय पर फिट हो जाएं।'
पता हो कि गांगुली आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सलाहकार थे। इस टीम में पंत भी शामिल थे, जिन्‍होंने कई शानदार पारियां खेलकर फैंस को अपना दीवाना बनाया। हालांकि, दिल्‍ली की टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी। उसे दूसरे क्‍वालिफायर में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। इस बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा, 'हमने शानदार खेल दिखाया, लेकिन फाइनल में सिर्फ दो ही टीम पहुंचती हैं। सीजन अभी खत्‍म हुआ है और हमने आगे के बारे में कोई योजना तैयार नहीं की है।'
गांगुली ने चेन्‍नई के एमएस धोनी और मुंबई के रोहित शर्मा को आईपीएल का सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान करार दिया। उन्‍होंने कहा, 'आईपीएल के दो सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तानों के बीच जंग हुई, जिसमें से एक की जीत हुई। हर किसी को दबाव में खेलने से सीख मिली होगी। चेन्‍नई और मुंबई दोनों ही शानदार टीमें हैं।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours