अगर आप घर पर बैठे हैं और अपने आधार ऑथिनटिकेशन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह काफी आसान प्रक्रिया है। इसका मतलब है कि आपने पिछले छह महीनों में अपने आधार को कहां इस्तेमाल किया इसका पता लगा सकते हैं। अगर आपको दिखाई देता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल किया गया है तो आप इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
उदहारण के तौर पर UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि इस सुविधा का उपयोग ऑथिन्टिकेशन डिटेल देखने और आधार ऑथिन्टिकेशन हिस्ट्री (नोटिफिकेशन) डाटा प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। साथ ही, इस सुविधा का ऑनलाइन उपयोग करने के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की जरुरत होगी।
1. सबसे पहले अपन ब्राउजर विंडो पर इस यूआरएल ‘https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar’ को पेस्ट करें।
2. इसके बाद रिक्यूएस्ट बॉक्स में अपना 12-डिजिट का आधार नंबर डालें और नीचे सिक्योरिटी कोड में राइट की ओर दिखाए गए नंबर को लिखें।
3. इसके बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें। OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा।
4. इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जहां आपसे कब से कब तक का डाटा देखना चाहते हैं से लेकर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

5. ध्यान रहे कि आप सिर्फ 6 महीने का ही डाटा देख सकते हैं। ऐसा करने पर आपके सामने डेट, समय के साथ आधार कार्ड में इस्तेमाल की गई सभी जानकारी सामने होंगी।
अगर आपको अपने आधार की हिस्ट्री में कोई गड़बड़ी दिखाई देती है तो आप UIDAI को 1945 पर कॉल कर इसकी शिकायत कर सकते हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours